अगर आप सब्जी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है ( If you want to start vegetable business then this blog is for you.)

Vegetable business in Hindi (egsopt):
Vegetable business यानिकी सब्जी के व्यापार की बात करें इसमें केवल फूटकर विक्रेता के तौर पर सब्जी बेचना ही सम्मिलित नहीं है बल्कि थोक के रूप में सब्जी बेचना, किसानों से सब्जी खरीदना, सब्जी का उत्पादन करना इत्यादि भी सब्जी के बिज़नेस में सम्मिलित हैं | साग सब्जियों की मनुष्य के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में बड़ी अहम भूमिका होती है इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किसी न किसी रूप में इनका सेवन अवश्य किया जाता है |
चूँकि साग सब्जियों की मांग हर स्थानीय मार्केट में हर दिन रहती है इसलिए जब भी किसी व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों की इस मांग की आपूर्ति के लिए उपर्युक्त में से कोई भी Vegetable business ideas जैसे फूटकर में बेचना, थोक में बेचना, किसानों से खरीदना या इनका उत्पादन करना अपनाया जाता है | तो उस व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला यह बिज़नेस सब्जी का व्यापार या कारोबार कहलाता है |
कैसे शुरू करें?
Vegetable business शुरू करने से पहले व्यक्ति को इस व्यापार में आने वाली कठिनाइयों से कैसे निबटा जायेगा के बारे में सोचना नितांत आवश्यक है
जैसा की हम सबको विदित है की अधिकतर साग सब्जियां एक निश्चित समयावधि के बाद गलने सड़ने लगती हैं | इस परेशानी से निबटने के लिए उद्यमी क्या करेगा यह उद्यमी को पहले ही पता होना चाहिए, ताकि वह अपने इस बिज़नेस को सफलतापूर्वक चलाकर अपनी कमाई कर सकने में सक्षम हो | अपना Vegetable business शुरू करने के लिए उद्यमी को और भी प्रक्रियाएं करनी पड़ती हैं जिनका वर्णन हम निम्नवत करेंगे |
1. सब्जी व्यवसाय के विचार चुनें ( Choose Vegetable Business Ideas)

Post a Comment